चित्रसेनपुर गाँव में मां सरस्वती पूजनोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया
वाराणसी मिर्जामुराद गांव के चित्रसेनपुर और छतेरी मानापुर मे शनिवार को बसंत पंचमी पर्व पर ग्रामीण युवा तत्वाधान मे सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पंडाल का विशेषता रहा की प्रत्येक दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पहाड़ियों से निकलने वाले झरने के पानी प्रवेश करने के बाद ही मां सरस्वती का दर्शन प्राप्त हो पाता था इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू पांडेय दिलीप पांडेय मिथिलेश पटेल अखिलेश पटेल चंद्र प्रकाश अमर पांडेय अशोक अजय अजीत पांडेय शशि पांडेय रमेश सिंहसहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे