रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकीसंदेशमहलसमाचार
डेयरी से दूध देकर लौट रहे युवक से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को सर्विलांस व सुबेहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल बरामद किया।
एसओ शिवनारायन सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रक्सहा निवासी आकाश तिवारी दूध लेकर सुबेहा थाना क्षेत्र में बाइक से गया था। यहां से लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे नहर पुलिया के पास रोका। उसके बाद उसकी पिटाई कर मोबाइल लूटकर भाग गए।आकाश ने घटना की सूचना डायल-112 को दी। उसके बाद दूसरे दिन थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद केस दर्ज किया गया था। इसके खुलासे में सर्विलांस सेल के प्रभारी विजय शंकर पाण्डेय की मदद से थाना क्षेत्र के बिलंद का पुरवा मजरे कुड़वा निवासी अभिषेक सिंह व इस्माइलपुर मजरे भटगवां निवासी नवीन चंद्र रावत को रविवार को सराय चंदेल के शुकुल बाजार मोड़ तिराहा से लूट की घटना में प्रयोग की गई बाइक व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह राह चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे। इससे पहले उन्होंने हैदरगढ़ से बछरावां जाने वाले मार्ग पर भी दो मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।