Anupama yadav और Neelam Giri का मस्तीभरा सांग ‘जवनिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

भोजपुरी की फेमस सिंगर अनुपमा यादव अपनी लोक गायिकी के लिए जानी जाती हैं। उनका कोई भी गाना आता है तो वो इंटरनेट पर छा जाता है। इसी बीच अब उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘जवनिया’ सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। ये बेहद ही मस्तीभरा गाना है। इसमें अभिनेत्री नीलम गिरी अपने पति के प्यार में तड़पती हुई नजर आ रही हैं। और हर किसी में वे अपने पति की छवि देख रही हैं।

भोजपुरी सॉन्ग ‘जवनिया’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इसका टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसके बाद दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
सोशल मीडिया के हमेशा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी ने भी गाने में जबरदस्त परफॉर्म कर सभी को अपनी दिलकश अदाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया हैं। खबर लिखे जाने तक सांग को 37 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘जवनिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अनुपम यादव,फीचर नीलम गिरी, लिरिक्स विनय बिहारी, म्यूजिक टिंकू तूफान केसरी, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

error: Content is protected !!