सास ने बहू को मुंह दिखाई में गिफ्ट की 11 लाख रुपए की कार

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
राजस्थान संदेश महल समाचार

  • राजस्थान झुंझनूं जिले के बुहाना इलाके में गांव खांदवा का है मामला सास बहू के झगड़ों की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं। और आपने सास बहू की लड़ाई और झगड़े तो सुने ही होंगे अक्सर ज्यादा, मगर यह खबर हर किसी के दिल को छू लेने वाली है। इसमें एक सास ने मुंह दिखाई की रस्म में बहू को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की। राजस्थान के झुंझनूं जिले के बुहाना इलाके में गांव खांदवा निवासी रामकिशन यादव CRPF में SI के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। रामकिशन के इकलौते बेटे रामवीर की शादी पांच फरवरी को अलवर के खुवाना गांव की ईशा से हुई।
error: Content is protected !!