भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

अखिल विश्व गायत्री परिवार गोला और युवा प्रकोष्ठ डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा कर शोक व्यक्त किया गया।
शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों पर चर्चा करने के साथ संगीत और कला के क्षेत्र में दिए गए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि लता मंगेशकर हमेशा अमर रहेंगी। क्योंकि उन्होंने गीत गाया था तुम हमें यूं भुला ना पाओगे, जब भी सुनोगे गीत मेरे यू तुम यूंही गुनगुनाओगे। लता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और मोमबत्ती जलाई। सुरेश कुमार वर्मा,नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री संजीव कुमार दीक्षित, डॉ सौरभ दीक्षित, नीलम सिंह, शिवांगी त्रिवेदी, अजय मिश्रा, हितेश पांडे, संजय शर्मा सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!