रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
शीतलहर के बीच कोहरा तो कभी तेज धूप के साथ दो तीन-दिन से हो रही बारिश से लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। हर दिन बदलता मौसम बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन रहा है। कोल्ड डायरिया से लेकर सर्दी, जुकाम बुखार से पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। सर्दी के कारण बुजुर्गों को दमा और ब्रोंकाइटिस की समस्या भी परेशान कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना मौसम बदल रहा है। ऐसे में सर्दी भी बढ़ रही है। इसलिए इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल की जरूरत है।