रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
सामान्य निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र धनघटा के सपा व सुभसपा गठबंधन प्रत्याशी आलगू प्रसाद चौहान के चुनावी प्रचार में समाजवादी पार्टी के युवा नेता सौरव यादव उर्फ मोनू यादव ने अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालकर धनघटा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर अलगू प्रसाद चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील आम जनमानस की इस दौरान मोनू यादव ने मीडिया को बताया कि श्री चौहान के समर्थन में नौजवानों की टीम धनघटा क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवो मे पहुंच कर जन समर्थन की अपील कर रहा है और उनके समर्थन में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है उन्होंने कहा कि आगामी 3 मार्च को जनता मन बना चुकी है की सपा व सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान के पक्ष में जबरदस्त मतदान कर 10 मार्च को विजय श्री दिलाने का मन बना लिया है।