रिपोर्ट
मोहम्मद अकील
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर कोतवाली अंतर्गत दो दिन पूर्व घर से दवा लेने के लिए निकली विवाहिता की गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसका शव शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उसकी ससुराल बाराबंकी में है। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव करके हंगामा काटा। पति, देवर व बहनोई समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। कोर्ट में चल रहे प्रताड़ना के केस को लेकर हत्या की बात कही जा रही है। बाराबंकी जिले के डिहुवा मजरा दारापुर निवासी उर्मिला यादव (22) पत्नी शमशेर महमूदाबाद इलाके के बरातीपुर स्थित मायके में पिछले दो साल रहती थी। बताया जाता है कि 16 फरवरी को वह घर से दवा लेने के लिए निकली थी लेकिन लौटी नहीं। इस पर चिंतित परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। महमूदाबाद इलाके के ख्वाबीपुर के पास लोगों ने शारदा नहर पटरी के पास झाड़ियों में एक विवाहिता का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व पड़ताल शुरू की। शव की शिनाख्त लापता उर्मिला के रूप में हुई।मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोग शव न पाकर भड़क गए। गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के भाई निर्मल यादव और गुस्साए अन्य लोगों का आरोप था कि विवाहिता के लापता होने के बाद वे लोग तहरीर लेकर पैैंतेपुर चौकी गए थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर लोगों में गुस्सा था।
मामले को तूल पकड़ता देख एएसपी साउथ एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एएसपी के आश्वासन पर लोग मान गए। घटना को लेकर मृतका के भाई निर्मल यादव ने बताया कि उसकी बहन की वर्ष 2019 में कोर्ट मैरिज हुई थी लेकिन फिर ससुरालीजनों से अनबन की वजह से वह मायके चली गई थी। ससुरालीजनों पर केस चल रहा था।
मृतका के भाई का आरोप है कि उसी को लेकर ससुरालीजनों ने उसकी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर महमूदाबाद अनिल सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति शमशेर, बहनोई गिरजेश, जेठ हरिनाम व मनोज यादव उर्फ सुशील के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
शारदा नहर किनारे विवाहिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने आननफानन उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग बिना शव दिखाए ही पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से भड़क गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए एएसपी के कहने पर दोबारा शव लाया गया। मायके पक्ष के देखने के बाद फिर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घेराव कर हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि पैंतेपुर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई लेकिन चौकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कहा कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो शायद घटना न होती।
विवाहिता की हत्या के मामले में नामजद हुए चार लोगों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का जेठ व बहनोई हैं जबकि पति समेत दो फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से मृतका का मोबाइल बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने कुबूला कि विवाहिता कोर्ट में चल रहे मामले में जेल कराने की धमकी दे रही थी। उसी को लेकर हत्या की गई है।