मथुरा। हाईवे स्थित मैरिज होम से अज्ञात युवक लाखों के गहने एवं नगदी लेकर फरार हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज अपने कब्जे में ले आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। हाईवे स्थित मैरिज होम में रविवार को सगाई समारोह था। सभी बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद युवक वेटर की ड्रेस में स्टेज पर चढ़ गया। उसने अपना कोट उतार कर बैग के ऊपर रख दिया, जिसमें गहने एवं नगदी थे। बताते हैं कि कुछ देर बाद युवक कोट समेत बैग को उठा कर चलता बना। पूरा मामला सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। युवक के जाने के बाद आयोजकों को बैग नहीं मिला तो उनके होश फाख्ता हो गये। आनन-फानन में सीसी टीवी कैमरे चेक किये गये तो पूरा मामला समझ में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी फुटेज अपने कब्जे में ले आरोपी की तलाश कर रही है। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि बैग में करीब साढ़े 4 लाख की नगदी एवं कुछ सोने का सामान था, क्योंकि कुछ ही देर पूर्व ही संपन्न हुए कार्यक्रम में सभी स्वर्ण आभूषण दे दिये गये थे। अन्यथा काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रभारी निरीक्षक एसके तोमर ने बताया कि तहरीर मिली है। फुटेज खंगाली जा रही है। उसके आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।