रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 प्रेक्षक 313-विधानसभा खलीलाबाद श्रावण हर्डीकर (आई0ए0एस0), जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल की निगरानी में राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत एजेंट की मौजूदगी में 313-विधानसभा खलीलाबाद का ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रि-रेंडमाइजेशन एन0आई0सी0 में सम्पन्न हुआ।
मा0 प्रेक्षक महोदय को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ईवीएम प्रभारी द्वारा बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवीपैट के विषय में अवगत कराया गया कि 313-खलीलाबाद विधानसभा हेतु 651 बी0यू0, 651 सी0यू0 तथा 705 वीवी पैट के संबंध में, पी0पी0पी0 के माध्यम से मा0 प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया कि 313-विधानसभा खलीलाबाद हेतु 543 बूथों के सापेक्ष 20 प्रतिशत बी0यू0, सी0यू0 तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट स्ट्रा उपलब्ध है।
ईवीएम व वीवीपैट के द्वितीय रि-रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी यह सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन मतदान से 90 मिनट पूर्व अपने मतदेय स्थल पर एजेंट अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने बूथ लेवल एजेंट का प्रमाण पत्र समय से जारी कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देश पर मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग भी होगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आर0ओर0/उप जिला अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन, ई0वी0एम0 प्रभारी/अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित राजनैतिक दल के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।