रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा विधानसभा 314 के भाजपा प्रत्याशी गणेश चौहान ने आज विधानसभा क्षेत्र के अजांव, डहरौली,मानपुर, केवटली,महुली, बेलराई,पिकौरा, सहित दर्जनों गांव का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को लेकर चलती है सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करती है श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य जी महाराज की सरकार 5 वर्षों में प्रदेश को विकास के मार्ग पर पहुंचा कर उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है प्रदेश में चारों तरफ विकास की जो किरणें देखने को मिल रही है वह भाजपा शासन की ही देन है उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में आम मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार योगी आदित्य जी महाराज के नेतृत्व में बनने जा रही है जिसे विपक्षी पार्टियां नहीं रोक सकती । क्योंकि प्रदेश की जनता ने अपना मूड बना चुकी है कि प्रदेश मे विकास व खुसहाली अगर कोई पार्टी दे सकती है तो मात्र भाजपा सरकार ही दे सकती है।