रिपोर्ट
प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार
जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मसानी क्षेत्र से 8 वर्षीय बालक यश शर्मा अपने घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था .संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए 8 वर्षीय यश शर्मा के बाद परिजनों द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही थी, कि इस बीच अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता पर फोन कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी ,जिस पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया. पुलिस ने टीम लगा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी ,जिसके बाद रविवार को पुलिस ने बच्चे को बदमाशों के चंगुल से सही सलामत बरामद कर लिया ,इसके साथ ही एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना गोविंद नगर के मसानी क्षेत्र से 11 तारीख को यश शर्मा 8 साल का बच्चा जो कि अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था ,सुबह 10:00 बजे वह वहां से गायब हुआ .घरवालों को मामले की जानकारी तब हुई जब 1:30 बजे के आसपास जो बच्चे के पिता के फोन पर फिरौती 6 लाख रुपए की मांग आई, उनके द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में थाना गोविंद नगर कोतवाली थाना हाईवे और साथ ही साथ एसओजी स्वाट और सर्विलांस की एक काफी बड़ी टीम बनाकर रवाना किया गया. फिरौती के लिए जो कॉल आ रही थी उनको ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम द्वारा जनपद मथुरा पलवल फरीदाबाद बल्लभगढ़ मैं लगातार बदमाशों का पीछा किया गया. खुफिया सूत्रों से जानकारी हुई ,पिछले 48 घंटे में लगातार फैमिली के साथ बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सभी प्रयास किए गए और आज टीम के द्वारा की गई मेहनत के जो प्रयास हैं वह सफल हुए हैं. बच्चे की सकुशल बरामदगी हुई है. बच्चा एकदम स्वस्थ है बच्चे को आज उसके परिजनों को सौंपा गया है. जहां परिवार जनों द्वारा मथुरा पुलिस को माला पहनाकर स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बारे में जो जानकारियां प्राप्त हुई है इस घटना को करने वाले एक बदमाश को हिरासत में लिया गया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है उसके साथ अन्य लोग भी इस घटना में शामिल थे जिनके द्वारा छ लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी. बच्चे के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. इस घटना को अनावरण करने के लिए पिछले 48 घंटे से भी ज्यादा लगातार टीमें बिना रुके इसमें काम कर रही थी, जिसका परिणाम हम सबको मिला है .मैं इसके साथ ही बच्चे के जो परिजन है उनके जो अन्य रिश्तेदार हैं मैं उनका भी धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने पुलिस पर विश्वास रखा और अपना संयम बनाए रखा और उनके सहयोग के कारण और जो टीम हमारी लगी हुई थी उनकी मेहनत के कारण यह बच्चा सकुशल बरामद हुआ है।