वाराणसी मिर्जामुराद । छह माह पूर्व मिर्जामुराद में नाबालिग को प्रेम प्रपंच में भगाकर ले जाने के मामले में आखिरकार परिजनों की सक्रियता के बाद किशोरी और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया पुलिस ने आरोपित प्रेमी और उसके पिता को जेल भेज दिया तो दूसरी ओर प्रेमिका को उसके घर वाले घर ले जाने से इनकार करने लगे तब आखिरकार नारी निकेतन भेजना पड़ा प्रेमी दीपक और उसके पिता ओमप्रकाश को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया वही रोहनिया के बैरवन (बसन्त पट्टी) गांव निवासी दीपक नामक युवक का मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग युवती संग प्रेम- प्रसंग का चक्कर चल रहा था युवक बीते वर्ष 28 सितंबर को नाबालिग को बहका फुसलाकर शादी करने के लिए भगा ले गया युवती के स्वजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई मगर कही कुछ आसार नही दिखा इसके बाद 13 अक्टूबर को भाई ने थाने पहुंच युवक के खिलाफ अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी युवक के घर दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया आरोपित युवक का पिता ओमप्रकाश प्रेमीयुगल को घर में छिपाकर रखा था इसलिए उसे भी जेल भेजा गया युवक पर दुराचार व पाक्सो एक्ट की धारा बढाई गई है।