पेट्रोल पंप के सेल्समैन से तमंचे के बल पर 64 हजार 700 रुपया लूट कर बदमाश हुए फरार
स्थानीय थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से 64 हजार 700 रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी हाथ पांव मारा लेकिन वो गिरफ्त में नहीं आ सके। बदमाशों द्वारा अंजाम दिए गए घटनाक्रम पेट्रोल टंकी पर लगे सीसी कैमरा में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी सेल्समैन सुभाष चंद्र पटेल रोज की तरह बुधवार की रात ट्रकों में तेल भर बिक्री का 64 हजार 700 रुपए जेब में रखकर खड़ा था।इसी दौरान दो बाइक से पांच नकाबपोश बदमाश सेल्समैन से पहले सौ रुपए का पेट्रोल बाइक में भरवाकर गए थोड़ी देर बाद आए बदमाशों ने सेल्समैन के पास पहुंचे और असलहा तान दिए और बोले जेब में रखे सारे पैसे शांति से दे दो वरना गोली मार दूंगा बदमाशों से घिरा सेल्समैन जेब से पैसे निकाल कर बदमाशो को दे दिया जैसे ही सेल्समैन द्वारा आवाज दिया गया बदमाश धमकाते हुए हाइवे की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी इसकी सूचना पंप मैनेजर वरुण मिश्रा को दिया। मैनेजर के सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई। लेकिन बदमाश आंख से ओझल हो गये।