तीर्थ नगरी वृंदावन में शुरू हुई नवरात्र की धूम

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

वृन्दावन। तीर्थ नगरी वृंदावन में भी शनिवार से चैत्र नवरात्रों की धूम शुरू हो गई और प्रातः से ही चारों ओर मातारानी के जयकारे गूंजने लगे। नवरात्रों के प्रथम दिन माँ भगवती की नौ शक्तियों में से एक शैलपुत्री स्वरूप का पूर्ण विधिविधान से पूजन कर अपने व्रत की शुरूआत की। वहीं देवी मंदिरों में सुबह भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मथुरा दरवाजा स्थित पथवारी देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ मां भगवती का जल व दूध से अभिषेक तथा पूजा अर्चना कर पुण्यलाभ कमाया। वहीं राधाबाग स्थित सिद्धपीठ कात्यायनी मन्दिर में भी प्रातः से ही स्थानीय समेत बाहर से आए महिला-पुरुष भक्तों का आवागमन शुरू हो गया। जहाँ भक्तजनों ने मातारानी के दर्शन व पूजन कर स्वयं को धन्य किया। साथ ही नवसंवत्सर की खुशी मनाई। इसके साथ ही मथुरा दरवाजा स्थित मां पथवारी देवी मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के मध्य मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा नगर प्रमुख क्षेत्रों से भ्रमण करती हुई मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में जहां मातारानी का भव्य डोला सभी की आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना रहा। वहीं डोले के साथ सिर पर कलश धारण किए हुए चल रहीं पीत वस्त्रों में सुसज्जित महिलाएं एवं धार्मिक धुनों के मध्य देवी मां का गुणगान करते चल रहे भक्त शोभायात्रा को और अधिक शोभायमान किए हुए थे। शोभायात्रा का जगह जगह पूजन कर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!