खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा ने बैरंग वापस किया पत्र

 

रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल

खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा ने बैरंग डाक वापस करने का विरोध राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने किया साथ ही पार्टी द्धारा विशाल धरना प्रदर्शन करने की बात कही जिसमे यह भी बताया जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर की है।
गौरतलब हो कि खंड विकास अधिकारी मछरेहटा ने डाक से भेजे पत्र को बगैर लिये और देखे वापस कर दिया। खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा और खैराबाद विकासखंड में क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों सहित राज्यवित्त चौधवेवित्त के सभी कार्यो से चाहे ग्राम पंचायत के कार्य की शासन की प्रदेश अस्तरीय जाचं ऐजन्सी से जाच कराने की बात कही।यह भी बताया कि इन विकास खंडों में पदस्थ अधिकारी केवल अपना विकास करने में मशगूल हैं। यदि अधिकारियों की जांच नहीं होती है तो राष्ट्र वादी काग्रेंस पार्टी विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

error: Content is protected !!