कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ – गणेश चंद चौहान

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
सन्तकबीरनगर संदेश महल समाचार

भारतीय जनता पार्टी महुली मंडल का कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को महुली स्थित मैरेज हाल मे मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अध्यक्षता मे आयोजित हुआ । जिसके मुख्य अतिथि धनघटा विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक गणेश चंद चौहान रहे । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पार्टी पदिधिकारियो व कार्यकर्ताओ को मुख्य अतिथि विधायक गणेश चंद चौहान ने सबसे पहले मालापहना कर स्वागत किया । इस दौरान उन्होने पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए । कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है श्री चौहान ने कहा कि आप सभी लोगो के बदौलत ही उत्तर प्रदेश मे आदरणीय योगी आदित्य नाथ जी महाराज के नेतृत्व मे पुनः सरकार बनी और आप लोगो के सहयोग ,परिश्रम और मेहनत के बदौलत मुझे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर आप लोगो व क्षेत्र की समस्या को उठाने का मौका मिला मै आप सभी लोगो का सदैव आभारी हूं और कभी भी आप लोगो केमान व सम्मान पर आंच नही आने दूंगा । इस दौरान हरिहरपुर के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता बृजेश पाल , संराम गुप्ता , हेमंत चतुर्वेदी , ग्रीस चंद चौधरी, नाथनगर के पूर्व ब्लॉक मुख्यालय प्रत्याशी कृष्णचन्द्र यादव उर्फ केसी यादव, संदीप उपाध्याय, गोलई यादव आदि पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!