जिला कारागार में आयोजित हुआ साक्षरता शिविर

विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 अपैल 2022 को जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के समय कुल 474 बन्दी निरुद्ध थे, जिनमे 91 सिद्धदोष एवं 383 विचाराधीन बंदी जिनमें 25 अल्पवयस्क एवं 01 एनएसए बन्दी सम्म्लित हैं। कारागार के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। टपानाथ उम्र लगभग 92 वर्ष मु0अ0स0 1286/08 में सिद्धदोष होकर 07 वर्ष की कारावास से दंडित किया गया है जिसे वृद्धावस्था के कारण हॉस्पिटल में रखा गया है। शेष 10 बन्दी सामान्य उपचार हेतु भर्ती हैं। कुछ बंदियों से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि वे जुर्म स्वीकार करना चाहते हैं और इस हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी प्रेषित किया गया है। उन्हें दिनाँक 16-04-2021 को लगने वाले जेल लोक अदालत में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कराने हेतु उपकारापाल को निर्देशित किया गया। पाकशाला का निरीक्षण किया गया। सभी बन्दियों को दोपहर का भोजन दिया जा चुका था तथा शाम के भोजन की तैयारी यथा दाल, चावल, रोटी, सब्जी बन रहा था। किसी कैदी द्वारा अन्य कोई समस्या नहीं बताई गई। सभी बंदियों को उनके विधिक अधिकारों तथा कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गयी। निरीक्षण के समय उपकारापाल नयनकमल सिंह, गीता रानी, फार्मासिस्ट डी पी सिंह, हेड वार्डर हृदय नारायण मिश्र, वार्डर सिद्धार्थ सिंह, देवेश मिश्रा, जय शंकर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!