शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा आबरू पुलिस से शिकायत

रिपोर्ट
कार्यालय
वाराणसी संदेश महल समाचार

युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है।
बताते चलें कि वाराणसी के मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि युवक का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। और आरोपी युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, किंतु उम्र उस समय कम होने के कारण विवाह नहीं हो सका। युवक का बराबर घर आने जाने से करीबियां बढ़ती गई। युवक दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। शादी लायक उम्र होने पर जब पीड़िता ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने सारी बातें घरवालों को बताई। इस पर परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।