रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद करहल विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई जिसे देख के शिक्षक,शिक्षकाये खुश नजर आई सभी छात्र छात्राओं को महापुरुषों के जन्म दिवस,पूर्ण तिथि, त्योहारों पर अपने-अपने घर आंगन में मनमोहक रंगोली सजाने की सीख प्रदान की।
इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती रामकिशोरी यादव ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।शिक्षिकाओ में श्रीमती निधि यादव ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कलम प्रदान कर समर कैंप में बताए गए उच्च आदर्शों को जीवन में अनुकरण करने की शपथ दिलाई।
स्वल्पाहार के साथ समर कैंप का समापन किया गया। इस अवसर पर बिद्यालय के अध्यापक दिल शेर सिंह कुरील, गिरीश दीक्षित, रामकिशोर प्रेमी, आशीष तिवारी,दलवीर सिंह यादव,अमर पाल सिंह,शिक्षकाओ में प्रमुख रूप से श्रीमती मनु वाला, श्रीमती सीता दुबे, श्रीमती गीता कुशवाह,मौजूद रही।