मिण्डापुर्वा में मंदिर निर्माण से लोगों में खुशी भंडारे का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
कन्नौज संदेश महल समाचार

जनपद कन्नौज थाना क्षेत्र उमर्दा (तिर्वा) के अंतर्गत निवासी ग्राम मिण्डापुर्वा में सर्वेश यादव लेखपाल के द्वारा मंदिर निर्माण कराने से लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भूत-भावन भोलेनाथ की बारात पदयात्रा निकाली गई उन्हीं के साथ साथ पार्वती गणेश,कार्तिक जी दुर्गा जी और राधा कृष्ण हनुमान जी की मूर्ति भी पदयात्रा में सम्मिलित थी किसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि इस ग्राम में सर्वप्रथम मंदिर का निर्माण हुआ इसके पहले इस गांव में कोई भी मंदिर नहीं था यह बहुत प्रसन्नता और अभिषेक की बात है! इस मंदिर में 9 भगवान की मूर्तियां स्थापना हुई है! जिसमें शिव शंकर पार्वती गणेश कार्तिक दुर्गा राधा कृष्ण हनुमान जी की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा की गई हैं! मूर्ति स्थापना होने के बाद आज भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसी मौके पर समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी एवं भक्तगण आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!