रिपोर्ट /- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी क्षेत्र में इस समय विद्युत सप्लाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है। अभी तक दो-तीन घंटे के लिए बिजली चली जाती थी। उसके बाद आ जाती थी। लेकिन इधर कई दिनों से रात और दिन मिलाकर 10:10 मिनट पर बत्ती कटती रहती है। जिसके चलते पूरा क्षेत्र प्रभावित है। बिजली के आवागमन से न तो कोई कार्य हो पाता है और न ही बच्चों की पढ़ाई हो पाती है। इस समय कई महीने से भीषण गर्मी चल रही है। लोग गर्मी के तपन से परेशान हैं ।वहीं पर विद्युत विभाग बिजली की सप्लाई में आनाकानी कर रहा है। बिजली के न आने के कारण कल कारखाने, प्रतिष्ठान रोजमर्रा के काम आने वाली सभी चीजें प्रभावित हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिल्कुल लापरवाह हो गए हैं। इन लोगों को कार्य करने से कोई लेना देना नहींहै। केवल लेट लपेट कार्यालय पहुंचकर गपमारते रहते हैं ।क्षेत्र में इसी के चलते लोगों के बिल का भुगतान भी नहीं हो पाता है। क्योंकि बहुत से गांव में नतो मीटर लगे हैं और न ही उनका बिल सही से आ रहा है। मीटर रीडर भी इतना लापरवाह है की अपने क्षेत्र में कभी कदार जाते हैं, जिससे मीटर की रीडिंग भी समय से नहीं हो पाती है और अनाप-शनाप बिल भेज कर लोगों को परेशान करते हैं ।उपभोक्ताओं का कहना है की प्रदेश के मुखिया बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के लिए वचनबद्ध हैं। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों पर पानी फेर रहे हैं ।उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं ।जिसके चलते उपभोक्ता गण परेशान है। अभी पिछले माह में विजिलेंस विभाग के अधिकारी गण आकर क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत की जांच की लेकिन सही मायने में किसी भी व्यक्ति को नहीं पकड़ सके ।लेकिन खानापूर्ति के चलते लोधेश्वर महादेवा क्षेत्र में कई स्थानों पर छापा मारा कुछ लोगों को ऐसी नोटिस जारी कर दी जिनके पास नतो बिजली का अधिक खर्च था और न ही उनका विद्युत बिल ही बकाया था। इसी क्षेत्र में एक ऐसे व्यक्ति हैं की ना तो वहां पर उनके पास खेत है और न ही वहां पर लगे हुए मोटर का प्रयोग कर रहे हैं फिर भी उनके ऊपर इतना अधिक जुर्माना कर दिया की वह व्यक्ति देने में असमर्थ है। उसने चेकिंग दल से कहा की वहां पर मेरा खेत नहीं है और न ही मैं मोटर लगाकर बिजली प्रयोग कर रहा हूं ।अगर ऐसा है तो आप उस मोटर को लाइए और उस स्थान को मुझे बताइए लेकिन चेकिंग दल कुछ भी सुनना नहीं चाहा और उन्हें एक नोटिस थमा दी ऐसे विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारीगण केवल क्षेत्र में पहुंचकर मात्र खानापूर्ति करके विभाग में वाहवाही कमा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तर पर जांच करके कार्यवाही होनी चाहिए।