सीतापुर युवक की बाराबंकी क्षेत्र में गला रेत कर हत्या,अपनों पर अटकी शक की सुई

 

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

चेन्नई जाने की बात कहकर घर से निकले भाई को बस में बैठाने आए सीतापुर के युवक की बड्डूपुर थाना क्षेत्र में गला रेत कर हत्या कर दी गई।शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई।पुलिस के आला अधिकारी व परिवारीजन मौके पर पहुंचे।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस पड़ताल कर रही है।
गौरतलब हो कि सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के चिट्ठीपुरवा मजरे फत्तेखेरवा गांव निवासी जयकरण (34) अपने छोटे भाई विशाल को बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बस में बैठाने के लिए पड़ोस में स्थित टिकैतगंज आया था। यहां पर भाई को बस में बैठाने के बाद वह देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसका फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। मगर, उसका कोई पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह बड्डूपुर थाना क्षेत्र में महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर डेढ़ सौ मीटर दूर प्रेमपुर गांव के पास जयकरण का शव चकमार्ग के किनारे पड़ा मिला। उसका गला रेता हुआ था।
ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी पूर्णेंदु सिंह, सीओ योगेंद्र कुमार व एसओ शिखा सिंह डाग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच कर रही थी इसी दौरान तलाश करते हुए परिवारीजन पहुंच गए। युवक के पास से उसका मोबाइल फोन भी गायब था। परिवारीजनों ने बताया कि जयकरण एक माह पूर्व सऊदी अरब से घर आया था। बुधवार शाम को वह अपने छोटे भाई विशाल को बस में बैठाने आया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
सीतापुर के युवक की हत्या के मामले में पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। इससे घटना के खुलासे की राह आसान हो गई है। प्रथमदृष्टया अवैध संबंधों में युवक की हत्या की बात निकलकर सामने आ रही है। इसमें अपनों के शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। लंबे समय बाद सऊदी अरब से भाई के लौटने के बाद से छोटा भाई परेशान था। इस पर उसने चेन्नई जाने की बात घर में कहीं। बड़ा भाई बाइक से उसे टिकैतगंज बस में बैठाने आया था। इस दौरान रास्ते में विशाल ने अपने भाई जयकरण से मुलाकात कराई। उसके बाद बस में सवार तो हुआ लेकिन कुछ दूर पर जाकर नीचे उतर आया। ऐसे में पुलिस का शक और गहरा रहा है। हालांकि पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल के सहारे मजबूत साक्ष्य जुटाने में लगी है।

error: Content is protected !!