हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में ग्रीन फील्ड एकेडमी का परीक्षा फल रहा शत प्रतिशत

 

रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

हरगांव क्षेत्र के अंतर्गत हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज वर्ष 21-22 का हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा ।विद्यालय के 14छात्रों ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे जिसमें सभी 14छात्रों ने अच्छे नंबर लाकर अपने माता पिता व गुरूजनों का मान सम्मान बढाया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र में नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत ग्रीन फील्ड एकेडमी में 14बच्चों ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे ।जिसका आज दिनांक 18 जून 2022 को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम ग्रीन फील्ड अकादमी के छात्र छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया। विद्यालय में अध्ययनरत 14 छात्र छात्राओं में से सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अभिजीत कुमार ने 87% अंक प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान, बबलू कुमार ने 81% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा अंकुल कुमार ने 77% अंक प्राप्त करके कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम 70% से अधिक रहा। विद्यालय के शैक्षिक निर्देशक श्री आलोक मिश्र जी ,प्रबंधक गिरीश मिश्र जी तथा प्रधानाचार्य पंकज उप्रेती जी और विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने सफल छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। विद्यालय परिवार इन सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

error: Content is protected !!