अमरेन्द्र कुमार मिश्र सकरन सीतापुर संदेश महल समाचार
- बीआरसी बिसवां में खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा की अध्यक्षता में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही शैक्षिक गतिविधियों से शिक्षको व छात्रों को जोड़कर शिक्षण की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुपालन के क्रम में ब्लॉक संसाधन केन्द बिसवां पर संपूर्ण विकास खंड के शिक्षको की बैठक दो चरणों में आयोजित की गई।खंड शिक्षा अधिकारी शिव मंगल वर्मा ने कायाकल्प 19पैरामीटर,विद्युत कनेक्शन,शौचालय वा रसोईघर तथा पेयजल संतराप्तिकरण की समीक्षा की।विद्यालय की रंगाई पुताई,श्यामपट्ट,तथा मीनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन को गंभीरता से लेने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने शिक्षको को अवगत कराया की लक्ष्य के अनुरूप नामांकन,सभी नामांकित छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर सत्यापन,गत वर्ष निःशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा,बैग हेतु जिन छात्रों को धनराशि प्राप्त हुई है ,उन सभी का फोटो शत प्रतिशत 30 जून के पूर्व अपलोड करा दे, जिससे इस शैक्षिक सत्र की धनराशि खातों में आ सके।जनपद सर्व शिक्षा कार्यालय से आए ई एम आई एस प्रभारी संदीप श्रीवास्तव ने यू डायस में परिलक्षित हो रही कमियों को इंगित करते हुए संशोधित डाटा भरे जाने की विधिवत जानकारी दी।
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों , ए आर पी, संकुल शिक्षक एवं शिक्षको ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कंपोजित स्कूल के स्मार्ट कक्ष में योग का आयोजन हुआ 1857के क्रांति की महान वीरांगना का स्मरण किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने इस महान वीरांगना के बलिदान दिवस पर योग की प्रासंगिकता को जोड़ते हुए कहा योग से जहा शरीर बलवान बनता है वही आत्म विश्वास का पुनरस्थापन होता है और इस वीरांगना की तरह हम खुद को मुस्किलो के समय भी निर्भीक दर्शा सकते है अंत में उन्होंने महारानी लक्ष्मी बाई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी वाणी को विराम किया! बैठक में सभी संकुल शिक्षक, ए आर पी, प्रधानाध्यापक, इं.प्रधानाध्यापक , शिक्षक संघ के पदाधिकारी आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे|