साहब मेरे नाती का गांव की एक लडकी से चक्कर चल रहा है- पकड़ कर ढंग से करें पूछताछ

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी कुमार्यावस्था में युवा अक्सर कुछ येसा कर बैठते हैं जो परिजनों के लिये मुशीबत का सबब बन जाता है। बाद में युवा तथा परिजन मुशीबत से निकलने को छटपटाते हैं पर निकलना मुश्किल हो जाता है।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नब्बे वर्षीय सेना से सेवानिवृत बुजुर्ग ने तहरीर देकर पुलिस से अनोखी मदद की गुहार लगाई है। बकौल बुजुर्ग उनके नाती का गांव की एक लडकी से चक्कर चल रहा है। आरोप है कि लडकी उनके नाती को ब्लैकमेल करती है। दरअसल बुजुर्ग ने यह सब शक के आधार पर कहा है। उनका कहना है कि उनके नाती का एक्सीडेंट हुआ है जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके नाती के अच्छे अच्छे घरों से रिश्ते भी आ रहे हैं पर नाती शादी करने से इनकार कर देता है तथा किसी की बात नहीं मानता है।वह स्वयं दिवाकर(धोबी)जाति से हैं उनको शक है कि उनके नाती के सम्बन्ध गांव की जाटव समाज की लडकी से हैं जिससे उनके नाती की फोन पर बातचीत होती रहती है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि पुलिस उनके नाती को पकड कर ढंग से पूछताछ करे कि उसके सम्बन्ध किस लडकी से हैं और सम्बन्धों की स्थिति कहां तक पहुंची है। बुजुर्ग ने कहा कि यदि उनके नाती के सम्बन्ध उक्त लडकी के साथ निकले तो वह गांव में किसी को अपना मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। अब गेंद पुलिस के पाले में है कि वह कौन सी युक्ति अपनाती है जो लडका शादी भी करले और बुजुर्ग सभी के सामने सीना तान कर निकल भी सकें।

error: Content is protected !!