रामनगर तहसील पत्रकार संघ ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों की उठाई आवाज़

रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी तहसील पत्रकार संघ ने एकजुट होकर आवाज उठाई है की पत्रकारों पर हो रहे हमले पर कार्रवाई हो,अन्यथा पत्रकारों को कदम उठाना पड़ेगा ।क्योंकि इस समय अराजक तत्वों द्वारा पत्रकारों पर आए दिन हमले किए जा रहे हैं। अभी हाल ही बदोसराय क्षेत्र में एक विकलांग पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया। इतना मारा गया कि वह खून से लथपथ हो गया।लेकिन कोतवाली द्वारा धाराएं बहुत हल्की लगाई गई ।इसके अलावा फतेहपुर क्षेत्र में नर्स द्वारा पत्रकार से कहासुनी हो गई जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ऐसी घटनाएं आए दिन क्षेत्र में होती रहती हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बिल्कुल इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि मीडिया का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करता है। फिर भी उस पर अराजक तत्वों द्वारा आए दिन मारपीट व जानलेवा हमले किए जाते हैं। अगर कोई भी मीडिया कर्मी थाने पर जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है तो पुलिस प्रशासन में तैनात जिम्मेदार अधिकारी आनाकानी करते हैं।
मीडिया कर्मी भी समाज के दुख दर्द मे हर समय शामिल रहते हैं। उनके दुख दर्द को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं। अगर इसी प्रकार से हमला होते रहेंगे और जिम्मेदार व्यक्ति मौन बने रहेंगे तो समाज का क्या होगा?

error: Content is protected !!