रिपोर्ट/- संदीप शुक्ला महादेवा संदेश महल समाचार
लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी युवा खिलाड़ियों के द्वारा नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए।हार जीत का कोई मलाल नहीं होना चाहिए। लोधेश्वर महादेवा क्षेत्र सदैव खेल में अग्रणी रहे। ऐसी हमारी कामना है। क्षेत्र के युवाओं के लिए शीघ्र ही एक स्टेडियम मिलेगा।जिसमें युवा अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपने खेल का प्रदर्शन कर सके।क्षेत्र के विकास के लिए हमारे प्रयास निरंतर चलते रहेंगे निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट लोधेश्वर महादेवा के शुभारंभ के अवसर पर बताई।ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी (राजन) ने कहा कि लोधेश्वर महादेव की पावन धरती सदैव क्रिकेट के मक्का के रूप में जानी गई है।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अवस्थी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सूरतगंज शेखर हयारण ने क्रिकेट खेल कर किया । बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए। प्रांतीय स्तर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ,पूरी रात दर्शको ने मैच में खिलाड़ीयो का उत्साहवर्धन किया ,नाइट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शहबान इलेवन व हनीफ इलेवन के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोचक हुआ।जो की बराबर पर रहा, जिसमें हार-जीत का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ।सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए शहबान इलेवन की टीम ने 15 रन बनाए।जवाब में उतरी हनीफ इलेवन 13 रन ही बना पायी।आयोजकों के द्वारा ग्राम प्रधान राजन तिवारी जी से विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिला कर मैच का समापन कराया गया। प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल शिक्षक आशुतोष पाल सिंह पारस व संदीप शुक्ला के द्वारा दर्शकों को सुनाया गया।निवर्तमान विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से 21 हजार रुपए व ग्राम प्रधान महादेवा ने 11हजार रूपए वारिस अली 51 सौ रुपए व ग्राम प्रधान अनिल सिंह,ग्राम प्रधान कुलभूषण सिंह, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य उमेश चंद्र चौहान के द्वारा क्रमश: 21-21 सौ रुपए क्षेत्रीय खेल प्रेमियों ने भी ,आयोजक कमेटी को आर्थिक सहयोग किया। प्रतियोगिता का आयोजन विनायक शुक्ला तीव्र गुप्ता अंकित तिवारी कलीम अहमद रियाज अहमद मुशीर अहमद दीन मोहम्मद आदि के द्वारा किया गया।