राष्ट्रपति के आगमन से पहले पुलिस की हुई विफ्रिंग

 

प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वृंदावन दौरे को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं महामहिम की अगवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वृंदावन आयेगी । महामहिम राष्ट्रपति का 2 घंटे का दौरा है जिसमें सर्वप्रथम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद कृष्णा कुटीर में विधवाओं से मिलेंगे । महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए वृंदावन नगर में चारों ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । वीआईपी जाने वाले मार्ग को मध्य रात्रि से पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा । महामहिम के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 7 जोन एवं 20 सेक्टर बनाए गए हैं जहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे । वीआईपी के जाने वाले प्रमुख मार्गों पर किसी भी प्रकार से लोगो के आगमन एवं वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगें । ए डी जी आगरा जोन ने एक ब्रीफिंग कर पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
एसएससी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि वीआईपी के कार्यक्रम को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं उनका कहना है कि वीआईपी के दौरे को देखते हुए सभी पुलिस बल एवं फोर्स को ड्यूटी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!