रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार
जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी ने बताया है कि मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, मनोरमा शुक्ला दिनांक 06 जुलाई 2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरुकता चौपाल तथा महिला जनसुनवायी कार्यक्रम हेतु जनपद में आ रही हैं।
माननीय सदस्य महिला आयोग द्वारा राजकीय गेस्ट हाउस/डाक बंगले में मिशन- शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए चौपाल शिविर में उपस्थित व्यक्तियों /महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण कराने के साथ-साथ जनपद में महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।