पहले दिन क्रय केंद्रों पर इंतजार करते रहे क्रेता नहीं पहुंचे धान बिक्रेता

रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी सभी धान क्रय केंद्रों पर एक अक्तूबर से खरीद शुरू हो गई लेकिन पहले दिन कोई भी किसान यहां धान की बिक्री करने नहीं पहुंचा दिनभर केंद्र प्रभारी और कर्मचारी किसानों का इंतजार करते रहे आगामी दिनों में केंद्रों पर धान खरीद शुरू होने की उम्मीद है।
शासन ने जिले में धान खरीद के लिए 15 केंद्र बनाए हैं इन केंद्रों पर बुधवार से धान खरीद शुरू हो गई पहले दिन नवीन मंडी में बनाए गए दोनों क्रय केंद्र खुले नजर आए यहां खाद्य विभाग के केंद्र पर कर्मचारी थे साथ ही कांटा आदि भी लगा रखा था लेकिन बारदाना उपलब्ध नहीं था हालांकि यहां दिन भर कोई भी किसान अपनी धान की बिक्री करने नहीं आए कुछ ऐसा ही हाल नवीन मंडी में सचांलित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र का था हालांकि यहां गेहूं खरीद के दौरान आया बारदाना बच गया था यही बारदाना धान की खरीद के लिए प्रयोग किया जाएगा यहां भी दिन भर कोई भी किसान धान लेकर नहीं पहुंचा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित केंद्रों पर भी पहला दिन ऐसा ही बीता विभाग को आगामी दिनों में धान खरीद शुरू होने की उम्मीद है
सभी 15 धान खरीद केंद्र शुरू हो गए हैं किसानों को भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है जल्द ही केंद्रों पर धान खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू हो जाएगी उदित नारायन जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी।