बलदेव विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विधालय फतेहपुरा में किया गया वृक्षारोपण

 

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

वृक्षारोपण सप्ताह” के अंतर्गत आज विकास खण्ड बलदेव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा में अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक द्वारा पौधरोपण किया गया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं बच सकता। अगर हमें मानव जीवन और पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चे का पालन पोषण करता है,उसी प्रकार हमें भी वृक्ष और प्रकृति का पोषण करना होगा।
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे सिर्फ धरती के सिंगार मात्र नहीं हैं, बल्कि यह हमारे और आपके जीवन के लिए उतने ही उपयोगी हैं, जितनी कि हमारी सांसे। क्योंकि पेड़ पौधे मानव जाति के लिए ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से वृक्ष के बिना जल की कल्पना नहीं की जा सकती है,उसी तरह जल के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। वृक्ष, जल और जीवन एक दूसरे पूरक हैं।
विद्यालय ने प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर शर्मा ने छात्रों से पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र एक पौधा लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने के साथ वृक्षों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि होनी चाहिए।
एआरपी कृष्ण कुमार राजपूत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रुप देने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि वृक्ष है तो हम है, क्योंकि मानव जाति और प्रकृति का संतुलन सघन वृक्षारोपण के माध्यम से ही सम्भव है।
कार्यक्रम का संचालन हरपाल सिंह द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!