आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक

 

विमलेश पांडेय लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

आगामी त्यौहार बकरीद कांवड़ यात्रा और मोहर्रम इत्यादि को लेकर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तेरी पुलिस चौकी पर एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह सीओ सदर संदीप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में एसडीएम श्रद्धा सिंह ने शासन की गाइडलाइन बताते हुए शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। एसडीएम ने कहा इन त्योहारों पर कुर्बानी इत्यादि बंद जगहों पर की जाए और उसके मलबे इत्यादि की प्रॉपर सफाई व्यवस्था के लिए ईओ वीरेंद्र कुमार नगर पंचायत को निर्देशित किया। सीओ सिटी ने शहर और शहर के आसपास इलाकों में शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर कस्बे के संभ्रांत लोग धार्मिक रहनुमा सभासद गण पत्रकार बंधु एवं आसपास के इलाके से आए नागरिक मौजूद रहे। बैठक में पूर्व चेयरमैन हाजी उस्मानिया खातून पूर्व चेयरमैन गुफरान अहमद फातिमा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर नजर अंसारी ने अपने-अपने विचार रखे।डॉक्टर अंसारी ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज का बेहतर योगदान रहता है संभ्रांत लोगों की व्यवस्था पर पैनी नजर रहती है संभ्रांत आपका पुलिस प्रशासन एवं प्रशासन को बढ़-चढ़कर सहयोग करता है उन्होंने कहा की अराजक तत्वों पर पहली नजर बनाए रखने की जरूरत है। वहीं पूर्व चेयर पर्सन उस्मानिया खातून ने पुलिस प्रशासन से कुर्बानी का गोश्त आसपास के इलाके में ले जाने वालों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की अपील की उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में बड़े जानवर की कुर्बानी नहीं होती है वह लोग कुर्बानी कस्बा खीरी में ही करवाते हैं अपने गांव तक गोश्त ले जाने में रास्ते में उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना करना ना पड़े इसलिए पुलिस प्रशासन को ध्यान रखने की अपील की। नगर पंचायत वीरेंद्र यादव ने शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने का वादा किया एवं स्वयं भी चौकन्ना रहने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट सईद खान ने किया । थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!