रिपोर्ट/–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार
नाथनगर मुख्यालय पर स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में अचानक पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा शिक्षक शिक्षिकाओं से उनका परिचय प्राप्त कर पठन-पाठन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। आपको बता दें कि संत कबीर नगर के अति पिछड़े क्षेत्र दक्षिणांचल का शिक्षा के हब के रूप में स्थापित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी एवं पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथनगर जो अपने शिक्षा एवं शिक्षा से संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए पूरे क्षेत्र में मशहूर है और यह विद्यालय पूर्व विधायक जय चौबे के संरक्षण एवं में उनके छोटे भाई तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में एक स्तंभ के रूप में मशहूर है। यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 15 किलोमीटर दूर तक के बच्चे पठन-पाठन के लिए पहुंचते हैं । शिक्षा व्यवस्था तथा स्मार्ट क्लासेस के साथ-साथ बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए ।इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के मुखिया वेद पांडेय एवं मनोज पांडेय के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण एवं लिपिक वर्ग के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शाबाशी के साथ धन्यवाद भी दिया। बच्चों से उनके ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अध्यापकों से शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर कैसे किया जाए इस बारे में चर्चा भी की। इस दौरान विद्यालय परिवार के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।