सरकारी भूमि पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा राजस्व विभाग मौन

रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल

लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
एक तरफ सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं वहीं कुछ भ्रष्ट राजस्व विभाग लेखपालो के द्वारा अवैध वसूली कर निर्माण कार्य करवाने में लगे हुए हैं।

पूरा मामला है ग्राम पंचायत बैबहा पोस्ट महोला ब्लॉक नकहा परगना लखीमपुर थाना खीरी का है।ग्राम सभा में गाटा संख्या 934 सरकारी जगह गड्ढे में अंकित है। जिस पर अब्बास अली पुत्र अलीजान उनके लड़के शरीफ फिरोज पुत्र अब्बास ने मिलकर अपनी दबंगई के बलपर गड्ढे के नाम अंकित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर के निर्माण कार्य करवा रहे हैं। ग्रामीण सुनील कुमार, रामशंकर ,बदरुद्दीन असलम अजय कुमार,रामू सहित दर्जनों लोगों ने विरोध जताया है। फिर भी दबंग मानने को तैयार नहीं है। उलटे ऐलानिया धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि विपक्षी धनबल से निपट लेंने का चैलेंज भी कर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि यदि संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो दबंग लोग जल्द ही निर्माण कार्य को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ितों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!