रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय संदेश महल लखीमपुर खीरी
राजस्व ग्राम बाई कुआं विकास खंड पसगवां निवासी दर्जनों लोगों की इंटरलाकिंग रोड निर्माण की मांग तो सार्थक हुई। और सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा द्वारा रोड का शिलान्यास भी किया गया। जिसमे डाकघर से प्रायमरी स्कूल तक होना था पर इंटरलॉकिंग निर्माण 185 मीटर तक ही किया गया। बाकी रास्ता जैसे को तैसा पड़ा हुआ है।
जबकि इंटरलॉक रोड का निर्माण डाक घर से होते हुए नंदलाल और रामचंद्र आदि के मकान के पास से होते हुए प्राइमरी स्कूल तक स्वीकृत हुई थी जो गांव का मुख्य मार्ग है। मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य की जानकारी ठेकेदार रामदास वर्मा से प्राप्त की तो ज्ञात हुआ की मेन रोड का निर्माण यहां नहीं होगा मेन रोड गांव में किसी अन्य जगह बनेगी।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।