नाबालिक बालिका के दुष्कर्म आरोपी को भेजा गया जेल

रिपोर्ट/- घनश्याम तिवारी संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

नाबालिग बालिका दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है।आरोपी रामेश्वर पर अवयस्क बालिका को बहला-फुसला कर अपहरण करके दुष्कर्म करने का आरोप था।
क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश के अनुसार प्रकरण में पीड़िता की मां ने अभियोग पंजीकृत कराया है।वादिनी का आरोप है कि दिनांक 8 जुलाई 2022 को आरोपी उसकी नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया था।बालिका के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन दुष्कर्म कारित किया।प्रभारी निरीक्षक धनघटा कृष्ण देव सिंह ने बताया कि आरोपी रामेश्वर पुत्र सुरेश ग्राम हैंसर बाजार थाना धनघटा का रहने वाला है।आरोपी के विरुद्ध धारा 363 , 376 , 506 भादवि एवं धारा 3 / 4 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!