खलीलाबाद व धनघटा में खाद बीज की दुकानो पर छापेमार कार्रवाई मचा हड़कम्प

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेशमहल समाचार

शासन के निर्देश पर डीएम के द्वारा गठित संयुक्त टीम ने जनपद के विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों पर औचक छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 9 नमूने ग्रहित किए गए, 3 उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी निर्गत की गई l
तहसील धनघटा में जिला कृषि अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी धनघटा के द्वारा सुधीर खाद बीज भंडार धनघटा, पटवा खाद भंडार उमरिया बाजार, आई एफ एफ डी सी धनघटा का औचक निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के समय अभिलेख अपूर्ण होने पर चेतावनी पत्र निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी l
कसौधन कृषि सेवा केंद्र बंडा बाजार, मौर्या खाद भंडार महुली, सुरेश खाद भंडार महुली, कोदाई सिंह खाद भंडार महुली, जनता खाद भंडार, अब्दुल कादिर खाद भंडार महुली बाजार का निरीक्षण करते हुए एम.ओ.पी. का एक एस.एस.पी.के 3 नमूने ग्रहित किए गए हैं। उप कृषि निदेशक संत कबीर नगर एवं उपजिलाधिकारी के द्वारा तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत 7 बिक्री केंद्रों का निरीक्षण करते हुए यूरिया एम. ओ पी. का एक-एक एवं एसएसपी के 3 नमूने लिए गए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि किसानों को रसीद उपलब्ध कराएं। यदि कोई विक्रेता उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के विरुद्ध कोई कार्य करता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!