रूपरेखा व सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक

रिपोर्ट/-विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर काँग्रेस कमेटी के कार्यालय पर संगठन चुनाव के लिये राजस्थान से आये पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील बंसल ने बैठक की l बैठक में जिला काँग्रेस कमेटी व अन्य फ्रंटल संगठन के पदों को लेकर होने वाले आगामी चुनाव की रूपरेखा और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने राजस्थान से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया और चल रहे सदस्यता अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की और पार्टी के राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान के तहत एप द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान की चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील बंसल ने कहा ” जिला लखीमपुर खीरी काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के हृदय में विशेष स्थान रखता है। और जब भी इस जिले के लोगों के संघर्ष और सहयोग की बात आई है काँग्रेस पार्टी ने कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया है। आगामी संगठन के चुनाव की तारीखें जल्द ही आपको बता दी जाएगी। सदस्यता अभियान में हमारा ध्यान विशेष रूप से युवाओं, किसानों ,व्यापारी और महिलाओं पर होना चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र रसीद बुक के द्वारा सदस्यता अभियान के प्रथम चरण के बाद अब जिले में एप द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण के सदस्यता अभियान के तहत सदस्य पच्चीस हजार सदस्य बनाये जा चुके है और अब बूथ स्तर तक डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने किया।
बैठक में प्रदेश महासचिव राम कुमार वर्मा , प्रदेश सचिव गुरमीत भुल्लर, प्रदेश सचिव रिसाल अहमद, दीपक बाजपेयी,जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, जिला महासचिव प्रेम वर्मा, अजय दरोगा,एड ० ओमप्रकाश प्रजापति , संतोष मौर्य, मतीन शाह, सत्य बंधु गौड़ , सचिन शाह, सुशील अवस्थी,रवि तिवारी, बलराम वरुण, सतीश मिश्रा,यतीश शुक्ला, चंद्रप्रभा अवस्थी, रितु राज, लतीफ आज़म, रामकुमार मिश्रा, पंकज शुक्ल, राजू पंकज, एजाज अहमद, नवाज़ खान, प्रदीप अर्कवंशी,रवि गोस्वामी आदि काँग्रेस जनो ने सहभागिता की।

error: Content is protected !!