राष्ट्रीय उत्सव ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम के अंतर्गत फहराए तिंरगा- डीएम ने की अपील

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम के आयोजन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों,गैस एजेंसी,पैट्रोल पंप,उद्योग, व्यापार बन्धु के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, स्वयं सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयेजित बैठक में कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक 04 लाख राष्ट्रीय ध्वज सरकारी व गैर सरकारी कायार्लयों,सावर्जनिक उपक्रमों,उद्योग, व्यापरिक प्रतिष्ठानों,स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों,बाजारों, उचित दर की दुकानों, पुलिस थानों के साथ-साथ जनपदवासियों, नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके निजी आवासों, मुख्य चैराहों, सावर्जनिक स्थानों पर फहराया जायेगा। उन्होने जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि सभी लोग उत्सव, उमंग, के साथ राष्ट्रीय उत्सव ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम में सम्मलित होकर अपना योगदान दें, सभी लोग अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर झण्डा अवश्य फहरायें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर, तहसील स्तर पर एक बडा कायर्क्रम कराये जाने की रूपरेखा बनायी जाये, जिसमें देश के गौरवमयी इतिहास, स्वाधीनता संग्राम,आजादी की लड़ाई में बलिदानियो द्वारा दी गयी कुबार्नियों,आदि से सम्बन्धित डाक्यूमेंट्री,कायर्क्रम आयोजित कराये जायें, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को कुछ सीखने को मिले,उन्हें पे्ररणा मिले कि किस तरह हमारे पूवर्जों ने हमे आजाद कराने में अपने प्राणों को न्यौछावर किया।
श्री सिंह ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कायर्क्रम में जनपद के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत- प्रतिशत घरों, दुकानों, कायार्लयों, सावर्जनिक स्थानों,तालाबों, नलकूपों आदि पर झंडा फहराने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाए, हर घर तिरंगा कायर्क्रम के अंतगर्त आयोजित होने वाले विभिन्न कायर्क्रमों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, उन्हें नगरीय निकाय के एक स्थल पर एकत्र कर उनसे तिरंगा रंगोली, देश भक्ति, राष्ट्रीयता को प्रोत्साहित करने वाले कायर्क्रमों का आयोजन कराया जाए, हर घर तिरंगा कायर्क्रम के अंतगर्त विभिन्न तिथियों में तिरंगा मेला, तिरंगा खेल महोत्सव, पाकर् में तिरंगा मिलन समारोह, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय गीत, निबंध प्रतियोगिता आदि के आयोजन किया जाए, ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूणर् भवनों, इमारतों, चैराहों एवं अन्य महत्वपूणर् स्थलों पर तिरंगा विद्यतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इस प्रकार के आयोजनों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, भूतपूवर् सेनानियों, पुलिसकमिर्यों, अधिकारियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, परियोजना अधिकारी डूडा को निदर्ेशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभाथिर्यों को अपने आवासों पर एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभाथिर्यों, स्ट्रीट वेंडर को अपने कायर्स्थल, स्टॉल पर झंडा लगाने हेतु प्रेरित करें, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग कर उस पर देशभक्ति के गीत बजाये जाएं, लोगों को राष्ट्रीय सप्ताह के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पे्ररित किया जाये, जन सामान्य को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, वृक्ष रोपित करने के लिए जागरूक किया जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को बताया जाए।
उन्होने कहा कि अभियान की सफलता हेतु विकासखंड स्तर पर ए.एन.एम. आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों, खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक करायी जाये साथ ही विकास खंड स्तर पर तिरंगा रिले रैली, तिरंगा यात्रा आयोजित करायी जाये, तिरंगा वालंटियसर् के रूप में विद्याथिर्यों, एन.सी.सी. कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र, युवक एवं महिला मंगल दल, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर जिले के महत्वपूणर् व्यक्तियों, गणमान्य नागरिकों, मा. जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से ’’हर घर तिरंगा’’ लगाये जाने अपील करायी जाये, जनपद में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजारों, पवर्-त्योहारों, श्रावण मेलों, कांवड़ यात्रा मागोर्ं पर भी प्रचार-प्रसार कराया जाये।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निदेर्शित किया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों, विद्याथिर्यों के अभिभावकों आदि के साथ बैठक कर झंडे लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जाए, शिक्षण संस्थानों में प्राथर्ना के समय सभी विद्याथिर्यों को हर घर तिरंगा कायर्क्रम के विषय में जागरूक करते हुए शपथ दिलायी जाए, बच्चों के माध्यम से अभिभावकों, मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को राष्ट्रीय झंडे को अपने-अपने घरों में फहराये जाने हेतु पे्ररित कराया जाए। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की बजाए कपडे़ से बने झंडों का प्रयोग किया जायेगा, तिरंगा निमार्ण का कायर् प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, एमएसएमई द्वारा किया जाए, झंडे बनाने हेतु प्रयोग किये जाने वाले कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, सुनिश्चित किया जाये कि झंडे में प्रयोग किया जाने वाले कपड़े की क्वालिटी बेहतर हो। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अधिक संख्या में झंडे बनाये जाने पर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के रूप में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि तिरंगे झंडे को सम्मान पूवर्क प्रत्येक घर, सरकारी कायार्लय, आवास, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों पर लगाए जाए तथा सूयार्स्त होने से पहले राष्ट्रीय झंडों को सम्मानपूवर्क उतार लिया जाए, झंडा अधिनियम के नियमांे का पालन किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी किशनी, कुरावली, करहल, डिप्टी कलेक्टर, आर. एन. वमार्, युगान्तर त्रिपाठी, सत्येन्द्र सिंह, अंजलि सिंह, उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी, डीसी मनरेगा पीसी राम, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. सिंह, उप कृषि निदेशक डी. वी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, जिला पूतिर् अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न एशेसिएसन के पदाधिकारी, स्वय सहायता समूहों की महिलायें आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!