रिपोर्ट /- प्रताप सिंह संदेश महल समाचार
एम एस पी पर समझौते के बाद किसान संगठनों ने धरना स्थगित कर दिया था कई महीने बाद भी सरकार वादे पर खरा नहीं उतरी बंद पड़ी छाता शुगर मिल जल्द शुरू नही हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन।
किसान संगठन देश के युवाओं की मांग को मनाने के लिए उन का समर्थन करती है,और अग्नि पथ योजना वापिस लेने की मांग करती है।
किसान संगठन के आव्हान पर किसान यूनियन मथुरा की और से जिला मुख्यालय एवं सभी तहसीलों पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
आज किसान सभा के पदाधिकारियों ने छाता तहसील में पहुंचकर उपजिलाअधिकारी छाता श्वेता सिंह को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा।
जिसमे किसानों की विभिन्न मांगे थी,कि सरकार के द्वारा जो भी वायदे msp को लेकर किए गए थे ,जिस पर विश्वास करते हुए किसान संगठनों ने अपना धरना स्थगित कर दिया था,परंतु अब कई महीने बीत गए हैं, पर फिर भी सरकार के द्वारा कोई भी msp को लेकर कानून नहीं बनाया गया है ।
और किसानों का बिजली बिल बहुत ज्यादा हो रहा है उसको माफ किया जाए ,किसानो पर कर्ज है उसको माफ किया जाए आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिलाया जाय किसानों को गन्ना बिल का भुगतान ब्याज सहित अतिशीघ्र किया जावे, जो भी गौवंश खुले में घूमे उनकी देखभाल की जाए, और जल्द ही छाता में बंद पड़ी हुई शुगर मिल को चालू करवाया जाए।
सरकार ने युवाओं को सौगात में दी गई अग्निपथ योजना को सरकार के द्वारा वापिस लिया जाए इस योजना के लागू होने से सेना की संख्या में बहुत कम हो जाएगी क्योंकि सेना में मजदूर किसानों के बच्चे ही जाते हैं , विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर जाते हुए किसान किसान सभा के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया।