रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
नियमों का उल्लंघन करते हुए जी श्रेणी की जमीन पर आवासीय कॉलोनी बनाकर नदी की जमीन सरकारी जमीन और दर्ज बंजर जमीन को हड़प कर केशव ग्रीन सिटी के नाम से बनी आवासीय कॉलोनी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद जिला प्रशासन के लिए गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है जहां एक तरफ किसान मंच इस मामले में आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है वही सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन इस मामले में लंबे समय से लीपापोती करने में जुटा हुआ है बताते चलें कि किसान मंच के प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र 12154220088131 में गाटा संख्या दर्शाते हुए सरकारी भूमि दर्ज बंजर भूमि और नदी की भूमि पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया था जिस के संबंध में स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा जांच किए जाने के बाद जो रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत की गई है उसने कई ऐसे सवाल पैदा कर दिए हैं जिनका जिला प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है किसान मंच के प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्व ग्राम लक्ष्मण नगर की भूमि खाता संख्या 282-283 284 285 की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है जिला प्रशासन को बताना चाहिए कि वर्ष 2021 में सीतापुर महायोजना के लिए चयनित भूमि कहां है और महा योजना हेतु निर्धारित भूमि पर आखिरकार केशव ग्रीन सिटी का निर्माण कैसे हो गया उन्होंने कहा है कि महायोजना क्षेत्र निर्धारित जी श्रेणी की भूमि पर आखिरकार केशव ग्रीन सिटी के नाम से आवासीय कॉलोनी का निर्माण किस की मिलीभगत से हुआ है सूत्रों की माने तो इस कॉलोनी के निर्माण के लिए आवश्यक 143/ 80 की भी अनुमति नहीं ली गई है जिसके बिना निजी भूमि पर भी कॉलोनी का निर्माण नहीं किया जा सकता गौरतलब है कि किसी भी आवासीय कॉलोनी के लिए सबसे पहले सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से कॉलोनी का नक्शा और लेआउट पास कराना पड़ता है और जेई द्वारा कमर्शियल कंपलेक्स के नक्शे पास करने के उपरांत ही मकानों के निर्माण की अनुमति दी जाती है केशव ग्रीन सिटी के मामले में आनन फानन कराए गए काम के चलते किए गए नियमों के उल्लंघन अब जिला प्रशासन के लिए गले की हड्डी बनते चले जा रहे हैं किसान मंच की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि निर्मित कॉलोनी का मलबा पिरई नदी में डाल कर नदी का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है प्रदूषण बोर्ड से एन ओ सी भी नहीं ली गई है और ग्रीन बेल्ट भी खत्म की जा रही है यही नहीं फायर विभाग और बिजली विभाग से भी कोई एनओसी नहीं ली गई है किसान मंच के मंडल प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में भू माफियाओं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों और अवैध रूप से आय अर्जित करने वालों के विरुद्ध व्यापक रूप से अभियान छेड़े हुए हैं सीतापुर जनपद में केशव ग्रीन सिटी जैसे मामले प्रदेश के मुखिया की स्वच्छ मंशा पर सवालिया निशान लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही जिला प्रशासन ने इस विषय पर गंभीरता के साथ और पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरी कदम नहीं उठाए तो किसान मंच जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक इस लड़ाई को व्यापक स्तर पर लड़ेगा।