रिपोर्ट/-विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
वाह रे पुलिस प्रतारणा यहां तो हद ही कायम कर दिया।जिसका खामियाजा युवक को नहर में कूद कर भुगतना पड़ा। और उसकी मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक युवक का शव नहर से बरामद हो गया था।
मृतक के पिता श्रवण कुमार ने प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस कांस्टेबल विद्यासागर और तेजपाल के द्वारा पिटाई की प्रतारणा से भागकर पुलिस चौकी अमृतागंज के समीप बह रही नहर में छलांग लगाकर बेटे ने जान गंवा दी। हद तो तब हो गई जब पुलिस कांस्टेबल विद्यासागर और तेजपाल मेरे बेटे को मेरे और मेरी पत्नी सुशीला की नजरों के सामने बेरहमी से पीट रहे थे। बचाने के लिए पत्नी दौड़ी तब पिटाई कर रहे सिपाहियों ने गाली देकर भगाते हुए कहा कि ब्लेड से पैर काट देंगे। तब तक किसी तरीके से पुलिस चंगुल से छूट कर सामने बह रही नहर में कूद कर मौत को गले लगा लिया।
गौरतलब हो कि मामला कुछ इस तरह हैं कि लगभग दो माह पूर्व जनपद खीरी के गांव ककरहा निवासी श्रवण कुमार के एकलौते पुत्र बीरु उर्फ बीर सिंह का विवाह सुंडा निवासी हरीकरण लाल की बेटी रिंकी देबी के साथ हुआ था। किन्तु आपसी अनबन के चलते रिंकी देबी व बीर सिंह के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। उन्नीस जुलाई की शाम रिंकी देबी पति बीर सिंह से लड़ाई झगड़ा करने के बाद अपनी मां को बुला लिया।जो दो लोगों सहित आई और दामाद बीर सिंह सहित परिवारीजनों को अभद्रता के साथ गाली-गलौच करते हुए कहा कि पुलिस से मिलकर वीर सिंह को इतना पिटवाएंगे की मरणासन्न की स्थिति में करवा देंगे। और रिंकी देवी को रात में ही जेवर व कर में रखी नगदी दस हजार रुपए साथ बुलाकर चली गई। बीस जुलाई की सुबह बीर सिंह के घर पर दो कांस्टेबल.विद्यासागर और तेजपाल आ धमके और गंदी गंदी गालियां देते हुए बीर सिंह को मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और पुलिस चौकी अमृतागंज लिए चले गए। पुलिस चौकी पर पहुंचने के बाद पुलिस के सुर बदल गए वहां पर रिंकी देवी व उसकी मां रीता देवी व उसका बहनोई कमलेश अंबर पहले से ही मौजूद थे। जिनके सामने ही पुलिस बीर सिंह की बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया। कुछ इस तरह से पिटाई का सदमा बर्दाश्त न कर बीर सिंह ने अपनी जान गंवा दी।
आखिर क्या करेगी पुलिस?
आखिर क्या श्रवण कुमार को न्याय मिल पायेगा पुलिस अपने ही मातहतों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी, रिंकी के खिलाफ पुलिस कौन सी कार्रवाई कर रही है सभी सवाल भविष्य के गर्भ में है।