रिपोर्ट/- जयप्रकाश रावत संदेश महल समाचार
साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात उप निरीक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने खाते से 49,962 रूपए पार कर दिया।
बताते चलें कि। साइबर क्राइम में तैनात उप निरीक्षक राहुल सोनकर के मोबाइल पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से 49,962 रुपये कट गए। राहुल ने फौरन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। राहुल ने बताया कि उनके मोबाइल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की योनो एप डाउनलोड करने के लिए लिंक आया था। यह मैसेज एसबीआई की ओर से भेजे जाने वाले मैसेज की तरह ही था।
मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक किरते ही उनके क्रेेडिट कार्ड से पैसे कट गए। पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए।शिकायत पहले पोर्टल पर की और फिर एफआईआर दर्ज कराई।