दो सौ करोड़ की ठगी करने वाले जालसाज अतुल वर्मा गैंग के संगम वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट/- जयप्रकाश रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

प्लॉट खरीदने,आरडी व एफडी की मेच्योरिटी देने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले गैंग के एक और जालसाज को नगर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से कंप्यूटर,कंपनी के दस्तावेज,रसीद व चेक बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य की टीम ने गश्त के दौरान दो सौ करोड़ की ठगी करने वाले जालसाज अतुल वर्मा गैंग के संगम वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह जालसाज फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि एसटीएस इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड,एलएलसी मल्टी स्टेट एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में वह डायरेक्टर था। और अतुल वर्मा की देखरेख में इस ब्रांच का संचालन करता था। इस काम में कई अन्य सहयोगी थे। उनकी मदद से वह कंपनी की लुभावनी स्कीम दिखाकर लोगों से एफडी,आरडी व प्लॉट बुकिंग के नाम पर पैसों का निवेश करता था। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर नगर कोतवाली व बड्डूपुर थाने में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

error: Content is protected !!