रिपोर्ट/- राम नाथ वर्मा पहला सीतापुर संदेश महल समाचार
ग्राम पंचायत खाफा के मजरा सोंसा में जल निकासी हेतु खड़ंजे को उखाड़ कर पुरानी ईटों द्वारा नाली निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीण दिनेश कुमार पुत्र ईश्वरदीन सुशील कुमार सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद,रमेश चन्द्र वर्मा राकेश कुमार,पप्पू मो0 अयान,राम किशुन,हरीलाल,दिनेश कुमार पुत्र कल्लू,सुरेश कुमार,सोहन लाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुरानी इंटों से हो रहें पक्के कार्य का विरोध जताया है।
बताते चलें कि जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत खाफा के मजरा सोसा में नाले का निर्माण कार्य पुराने खड़ंजे को खोदकर उसी ईंटों को बिना साफ कराए दीवार की चुनाई मानक विहीन मशाले से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। विरोध करने पर उल्टे ही जो करना है सो कर लो। हम इसी तरह निर्माण करायेगें ग्राम पंचायत में कुछ इस तरह सरकारी धन का दुरुप्रयोग खुलेआम करके सरकार को लाखों का चूना लगा रहें हैं। इस संबंध में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनका भी ज़बाब सार्थक नहीं मिला। किन्तु नाला निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गये है।अब देखना है कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी पंचायत खाफा में हो रहे मानक विहीन पक्के कार्य को लेकर कौन सी कार्रवाई करते हैं।