रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव पुलिस ने नेशनल महाविद्यालय के पीछे अवैध रूप से शराब बना रहे एक युवक को देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित बंदी बनाकर जेल भेजा है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर एस आई आदेश भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ नेशनल महाविद्यालय के पीछे अवैध रूप से कच्ची शरा बना रहे गिहार कालोनी निवासी रवि पुत्र सुशील निवासी गिहार कालोनी केा धर दबोचा। पुलिस ने मौके से शराब भट्टी उपकरण लगभग 30 लीटर कच्ची देशी शराब व 130 लीटर लहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी केा लिखापढ़ी करे जेल भेजा है।