रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम सरैय्या दक्षिणांचल विद्युत वितरण लिमिटेड 33/11 के.वी सबस्टेशन अरम सराय के अंतर्गत एक विद्युत कर्मचारी मौत के मामले में विभाग मृतक के परिजनों के प्रति संजीदा है।
बताते चलें कि सुखबीर की मौत मामले में परिजनों ने एसएसओ पर हत्या करने के आरोप लगाए गए थे।पुलिस ने अवनीश को हिरासत में ले लिया था पूछताछ कर रही है।
संदेश महल प्रतिनिधि द्वारा जेई रजनीकांत से बातचीत की तो उन्होंने बताया की पुलिस पड़ताल कर रही है। मृतक सुखबीर के परिजनों को जो भी सहयोग हो सकता है वह सहायता दी जाएगी।