रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी थाना क्षेत्र के भोगांव अंतर्गत एक युवक की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने है।पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने नौरंगाबाद जीटी रोड तिराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर विरोध जताया।मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया। तब ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
बताते चलें कि योगेश कुमार पुत्र अजय पाल सिंह नगला तार (गिरधारी) थाना भोगांव ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि घर के स्थानीय थाना अंतर्गत पड़ोसी रमेश चंद्र पुत्र सोनपाल सिंह के घर ध्रुव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी तुलजापुर मौजा भैसरोली का आना जाना एवं गहरी मित्रता है।रमेश चंद्र की पुत्री के साथ ध्रुव सिंह के अवैध संबंधों को लेकर योगेश कुमार और उसके भाई दुर्गेश विरोध किया करते थे। योगेश ने बताया कि भाई दुर्गेश ने ध्रुव सिंह व रमेश चंद्र की पुत्री को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था जिससे ध्रुव सिंह रमेश चंद्र व उसके परिवारीजन योगेश कुमार और उसके भाई दुर्गेश से रंजिश मानने लगे।
दुर्गेश दुकान पर दवा लेने गया था। अचानक बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर योगेश कुमार भागकर वहां पहुंचा तो देखा कि रमेश चंद्र,अंशु उर्फ रामू, शैलेंद्र उर्फ सामू, व अमित कुमार निवासी नगला गिरधारी तथा ध्रुव सिंह तुलजापुर मौजा भौंसरोली दुर्गेश को पीट रहे हैं।यह देखकर योगेश कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ जमा होते देख
दुर्गेश को घर के भीतर खींच कर ले गए। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश को घायल अवस्था में अस्पताल ले गयी।
लगभग दो बजे पुलिस का फोन आया कि आपका भतीजा दुर्गेश मैनपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती है और उसकी मौत हो गई है। योगेश कुमार के अनुसार दुर्गेश की मृत्यु होने से पहले पुलिस को दिए गए बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग सिपाही देवेंद्र चौधरी के द्वारा की गई है।पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई करें।