विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर खीरी जनपदीय नोडल अधिकारी, वरिष्ठ आईएएस,आयुक्त-वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मंत्री समूह द्वारा माह मई व जून में जनपद भ्रमण के दौरान दिए निर्देशों, प्राप्त कार्यवृत्त कि जनपद स्तर पर विभागों द्वारा किए गए अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक की शुरुआत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नोडल अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।नोडल अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दोनों मंत्री समूह द्वारा किए भ्रमण में दिए निर्देशों, प्राप्त कार्यवृत्त के अनुपालन के संबंध में संबंधित अफसरों से विभागवार विस्तृत जानकारी ली, जरूरी निर्देश दिए। बैठक में नोडल ने अफसरों से अनुपालन के संबंध में फैक्ट, फिगर व डाटा पर बारीकी से रिव्यु किया। बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले की उपलब्धियों, अभिनव पहल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता (जल निगम) (नगरीय) के अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने बैठक में मौजूद उनके अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिए कि आज शाम तक एक्सईएन उन्हें मंत्री समूह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही से अवगत कराएं।बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ संजय विश्वाल, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, पीडी केके पांडेय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।